द्वाराहाट/अल्मोड़ा: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशन में थानाध्यक्ष द्वाराहाट राजेन्द्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में आज थाना क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों/ मजदूरों का सघन सत्यापन अभियान चलाया गया, चैकिंग के दौरान पांच मकान मालिकों द्वारा बिना पुलिस वेरिफिकेशन के अपने मकान में किरायेदार रखे हुए पाये गये, जिनको मौके पर 83 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालान कर 5000/-रुपये प्रति कुल 25000/- संयोजन शुल्क वसूला गया। इस कार्यवाही के दौरान कुल-47 व्यक्तियों का मौके पर पुलिस वेरिफिकेशन किया गया।
उल्लघंनकर्ता मकान मालिकों के नाम सचिन कुमार पुत्र भुवन चन्द्र निवासी घटगाड़ पुल के पास द्वाराहाट, नवल किशोर पुत्र ललित प्रसाद निवासी वन्दे मन्दिर के पास हाट द्वाराहाट, सुशील कुमार पुत्र गोविन्द निवासी घटगाड़ थाना द्वाराहाट, जीवन सिहं पुत्र दौलत सिंह निवासी धरमगांव थाना द्वाराहाट, राजेश आर्या पुत्र धीरेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम विद्यापुर थाना द्वाराहाट साथ ही द्वाराहाट पुलिस ने सड़क के किनारे कबाड़ फैलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध भी कार्यवाही की। आपको बता दें कि रानीखेत रोड गौचर में सड़क के किनारे कबाड़ फैलाने वाले एक व्यक्ति नफीस पुत्र दिलावर निवासी ग्राम पीपलसाना थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद के विरुद्ध भी धारा 81 पुलिस अधि0 में कार्यवाही करते हुए उल्लघनकर्ता से मौके पर 250/- रुपये जुर्माना वसूला गया।
पुलिस कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम-
1- थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट
2- उप निरीक्षक संतोष कुमार देवरानी
3- उप निरीक्षक मोहन सिंह सौन
4- कानि0 175 नापु० दिनेश कुमार
5- कानि0 86 नापु संतोष यादव
6- कानि0 109 नापु ललित मोहन
7- कानि0 280 नापु मौ० शाहिद
इस दौरान थानाध्यक्ष द्वाराहाट राजेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा एनाउन्समेन्ट करते हुए क्षेत्र के समस्त मकान मालिकों से अनुरोध किया है कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को पुलिस वैरिफिकेशन के पश्चात ही अपने मकान में किरायेदार रखे और साथ ही यह भी चेतावनी दी गयी है यदि भविष्य में कोई व्यक्ति अगर बिना पुलिस वैरिफिकेशन के किराये पर रहता हुआ पाया जाएगा तो सम्बन्धित मकान मालिक के विरुद्ध इसी प्रकार कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
(रिपोर्ट: मनीष नेगी, द्वाराहाट)