रुड़की(आरएनएस)। चार धाम यात्रा के लिए प्रदेश में एंट्री कर रहे वाहनों की बॉर्डर पर ही सख्ताई से चेकिंग शुरू कर दी गई है। जांच पड़ताल के बाद बगैर पंजीकरण आ रहे श्रद्धालुओं के वाहनों को बॉर्डर से ही वापस कर दिया जा रहा है। वाहनों की चेकिंग किए जाने और वीकेंड के चलते शनिवार को बॉर्डर पर वाहनों की भारी भीड़ रही। चार धाम यात्रा शुरू होने के कुछ दिन बाद ही धामों पर श्रद्धालुओं की भीड़ का बेहद दबाव बन गया। जिस कारण व्यवस्था चरमरा गई। इसके बाद मुख्य सचिव ने श्रद्धालुओं की परेशानियों को दूर करने के लिए प्रदेश के बैरियरों पर बगैर पंजीकरण चार धाम के लिए आ रहे वाहनों की चेकिंग के निर्देश दिए थे। शनिवार को पुलिस ने प्रदेश की सीमा पर बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। दिल्ली की तरफ से आ रहे सभी टूरिस्ट वाहनों की बॉर्डर पर जांच पड़ताल की गई। श्रद्धालुओं से प्रदेश में आने का कारण और उनके वाहनों के नंबर भी नोट किए जा रहे हैं। शनिवार दोपहर तक बगैर पंजीकरण आ रहे हैं करीब दस वाहनों को बॉर्डर से वापस लौटा दिया गया। वीकेंड होने की वजह से शनिवार को हाईवे पर वाहनों का अच्छा खासा दबाव था। चेकिंग के दौरान कुछ-कुछ समय के लिए जाम की स्थिति भी बनती रही। जिससे यात्रियों और स्थानीय लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ी। इस दौरान सीओ मंगलौर विवेक कुमार एवं कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि चार धाम पर व्यवस्था बनाए रखने के लिए वाहनों की चेकिंग की जा रही है।