देहरादून(आरएनएस)। जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए मंगलवार को एसएसपी अजय सिंह सड़क पर उतरे। उन्होंने आशारोड़ी, पंडितवाड़ी, नंदा की चौकी आदि क्षेत्रों में सड़कों के बॉटल नेक का निरीक्षण करते हुए सुधार के निर्देश दिए। इस मौके पर नंदा की चौकी क्षेत्र में युवा बिना हेलमेट और तेज रफ्तार बाइक चलाते एसएसपी को मिले। एसएसपी ने इन्हें यातायात नियमों के पालन की हिदायत दी। उनके चालान भी कराए गए। एसपी अजय सिंह मंगलवार को एसपी ट्रैफिक मुकेश ठाकुर, सीओ प्रेमनगर रीना राठौर के साथ शहर के आउटर एरिया में गए। देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस के समापन प्वाइंट आशारोड़ी पहुंचे। यहां एक्सप्रेस से आने वाले वाहनों के दबाव का आंकलन किया। इसके अलावा पंडितवाड़ी और नंदा की चौकी आदि स्थानों में बोटल नेक तथा दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने को प्रभारी कार्रवाई का निर्देश दिया। हादसे के प्वाइंटों पर गति कम करने के इंतजाम के साथ ही लाइट, रिफ्लेक्टर साइन बोर्ड लगाने को कहा। अधिकारियों को सभी शिक्षण संस्थानों के प्रबंधकों के साथ समन्वय बनाकर संस्थानों में अध्यनरत छात्रों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करने के निर्देश भी दिए।