रुड़की(आरएनएस)। बाइक सवार को टक्कर मारने के मामले में पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे को पुलिस खंगालने की तैयारी कर रही है। वहीं दूसरी ओर कार नंबर के आधार पर भी पुलिस मालिक और चालक के बारे में पता लग रही है। रुड़की कोतवाली को बेल रोड मोहब्बेवाला क्लेमनटाउन निवासी सौरभ शाह ने तहरीर देकर बताया कि 14 जुलाई को वह मलकपुर चुंगी के पास मौजूद था। इस बीच पीछे से आई सफेद रंग की कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी थी। इसके बाद खुद को पकड़े जाने के डर से कार चालक ने अपने वाहन को भगा लिया था। जिसमें बाइक फंस गई थी और बाइक को कार चालक करीब 50 फीट तक घसीट कर ले गया था। सूचना मिलने पर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने प्राथमिक उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। कुछ दिन उपचार के बाद वह अपने घर वापस चला गया था। वरिष्ठ उप निरीक्षक अभिनव शर्मा ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।