बाइक सवार दो युवकों को रॉड से पीटकर किया घायल

काशीपुर(आरएनएस)।  तीन चार युवकों ने बाइक से जा रहे दो युवकों को घेरकर उनपर रॉड से हमला कर दिया। हमले में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों का निजी अस्पताल में इलाज कराया गया। तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी तहरीर में चैती गांव निवासी रोहित पुत्र मनीपाल ने कहा है कि 07 जनवरी की रात करीब 9.40 बजे वह अपने मित्र के संजय पुत्र गुलशन को जसपुर बस अड्डे पर जा रहे थे। शुगर फैक्ट्री रोड स्थित सत्यम पैलेस के पास पीछे से बाइकों से आए श्यामपुरम कॉलोनी निवासी अजय, काका और अरुण ने चलती बाइक पर पीछे से उनके सिर पर रॉड से हमला कर किया। इससे उनकी बाइक असंतुलित होकर गिर गई। उसके व उसके मित्र संजय को गंभीर चोटे आईं। आरोप है कि हमलावरों ने उन्हें ईंट और रॉड से मारा। मौके पर भीड़ एकत्र होते देख वे फरार हो गए। रोहित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी अजय, काका और अरुण के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।