बाइक खाई में गिरने से दो लोग घायल

विकासनगर(आरएनएस)।   हरिपुर कोटी रोड पर शुक्रवार सुबह एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे बाइक में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर दोनों घायालों को सड़क तक पहुंचाया। जहां से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। शुक्रवार सुबह करीब 9.40 बजे कालसी पुलिस को सूचना मिली कि हरिपुर कोटी रोड पर लालढांग पुल के पास बने रपटे पर एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी किनारे खाई में गिर गयी, जिसमें बाइक सवार दो लोग घायल हो गये। सूचना पर कालसी थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर त्वरित गति से रेस्क्यू अभियान चलाकर दोनों घायलों दीवान सिंह पुत्र इसरू और भभूतिया पुत्र मंगरू दोनों निवासी कसेऊ तहसील कालसी को खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया। थानाध्यक्ष कालसी रविंद्र सिंह नेगी ने बताया कि दोनों घायलों को उपचार के लिए एक सौ आठ सेवा से अस्पताल भेज दिया है।