अल्मोड़ा। रानीखेत-खैरना स्टेट हाइवे में बाइक और ट्रक की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामे की कार्रवाई के बाद शव का रानीखेत चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराया। इधर, दुर्घटना के चलते हाइवे में काफी देर तक जाम भी लगा रहा। जानकारी के अनुसार चौखुटिया की ग्राम पंचायत जेठुआ के पुराना डांग, भगोती निवासी नरेंद्र सिंह मेहरा (33) पुत्र दान सिंह मेहरा सिडकुल रुद्रपुर स्थित एक कंपनी में नौकरी करता था। वह बीते सप्ताह छुट्टियों में अपने अपने गांव आया था। सोमवार को नरेंद्र को ड्यूटी पर लौटना था। वह सुबह गांव से अपनी बाइक संख्या यूके 06 एके-0942 से रुद्रपुर के लिए रवाना हुआ। रानीखेत-खैरना स्टेट हाईवे में पन्याली के पास एक तीव्र मोड़ पर बाइक की विपरीत दिशा से आ रहे टैंकर संख्या एचआर 38 एबी-0337 से भिड़ंत हो गई। हादसे में नरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने दुर्घटना की सूचना 108 आपात सेवा को दी। पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची। घायल को 108 सेवा से गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय रानीखेत ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भर कर शव का पोस्टमार्टम कराया। मृतक के परिजनों को भी पुलिस ने सूचना भेजी। दुर्घटना के कारण हाइवे में काफी देर जाम भी लगा रहा। बताया गया है मृतक का तीन साल का मासूम बेटा है। पुत्र के अलावा घर में पत्नी और माता-पिता हैं।