बिजली के दाम बढ़ाने पर आंदोलन की चेतावनी

देहरादून(आरएनएस)।   सुराज सेवा दल बिजली के दाम बढ़ाए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष को इस सम्बंध में अपना ज्ञापन भी सौंपा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के अलावा अन्य राज्यों में बिजली के दाम समानांतर हैं। जबकि उत्तराखंड ऊर्जा प्रदेश है। प्रदेश में हर साल बढ़ने वाले बिजली के दाम आम लोगों की जेब पर बहुत भारी पड़ रहे हैं। यदि इस बार भी दाम बढ़ाए गए तो सुराज दल आंदोलन करेगा। वह लगातार नियामक आयोग में अपनी आपत्ति रखते आए हैं। यूपीसीएल के पास सस्ती बिजली खरीदने की ठोस नीति नहीं है। इसके लिए दीर्घकालिक एग्रीमेंट करना चाहिए। उन्होंने मीटर की रीडिंग लेने का काम करने वाली कंपनी के कामकाज पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश में बिलों की गड़बड़ी व बिजली चोरी लाइन लॉस का बड़ा कारण है। इस ओर अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। लक्सर जैसे विद्युत वितरण खंड में 100 करोड से ऊपर के बकाएदार बाकी हैं। बड़े बकाएदारों से यूपीसीएल के पास बिल वसूली की कोई योजना नहीं है।