देहरादून(आरएनएस)। बिजली चोरी के खिलाफ ऊर्जा निगम की ओर से अभियान तेज किया जाएगा। बिजली चोरी के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष अभियान चलाया जाएगा। चार महीने में ऊर्जा निगम ने 1675 बिजली कनेक्शन की जांच की। 1602 प्रकरण में बिजली चोरी पकड़ी। एमडी ऊर्जा निगम अनिल कुमार ने बताया कि बिजली चोरी के मामलों में सख्ती बरती जा रही है। लगातार की जा रही कार्यवाही के कारण ही लगातार लाइन लॉस भी कम होता जा रहा है। एटीएंडसी लॉस कम हो रहे हैं। विजिलेंस सेल की ओर से की गई कार्रवाई पर 55 लाख की वसूली भी की गई है। अप्रैल से जुलाई महीने के बीच 1675 कनेक्शन की जांच में 1062 कनेक्शन में चोरी पकड़ी गई। करीब 1683 किलोवॉट का लोड बिजली चोरी में पकड़ा गया। सभी मुख्य अभियंताओं और अधीक्षण अभियंताओं को बिजली चोरी के खिलाफ प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। डिफाल्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। बिजली चोरी की सूचना देने वाले बिजली उपभोक्ताओं की पहचान को गोपनीय रखा जाएगा। उपभोक्ता कंज्यूमर हेल्प लाइन 1912 पर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।