भाजपा नेता किस अधिकार से सरकारी योजनाओं का कर रहे उद्घाटन: भूपेन्द्र भोज

अल्मोड़ा(आरएनएस)।   कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज ने भाजपा पदाधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत फलसीमा में ‘मेरा गांव मेरी सड़क’ योजना के उद्घाटन पर गहरा आश्चर्य और नाराजगी जताई। उन्होंने सवाल उठाया कि भाजपा के पदाधिकारी किस अधिकार से सरकारी योजनाओं का उद्घाटन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज विधायकों और सांसदों के स्थान पर भाजपा के स्थानीय नेता सरकारी योजनाओं का उद्घाटन कर रहे हैं। भूपेंद्र सिंह भोज ने कहा कि खंड विकास अधिकारी, हवालबाग को इस मामले पर विशेष ध्यान देना चाहिए। सरकारी योजनाओं का उद्घाटन केवल जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जाना चाहिए, न कि किसी पार्टी विशेष के नेताओं द्वारा। इस प्रकार के कृत्य प्रशासनिक प्रक्रिया और विशेषाधिकार का उल्लंघन है। उन्होंने जिला प्रशासन और खंड विकास अधिकारी से यह स्पष्ट करने की मांग की कि क्या इस योजना के लिए धनराशि स्वीकृत हो चुकी है और निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। यदि निविदा नहीं हुई है, तो जेसीबी मशीन का उपयोग कैसे किया जा रहा है? कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने चेतावनी दी कि यदि इस तरह से जनप्रतिनिधियों का अपमान जारी रहा, तो कांग्रेस खंड विकास अधिकारी का घेराव करने के लिए बाध्य होगी।