अल्मोड़ा आईएसबीटी का उद्घाटन हुए बीता एक साल, लेकिन नहीं हुआ शुरू: भूपेंद्र भोज

अल्मोड़ा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज ने भाजपा सरकार पर कांग्रेस के समय के विकास कार्य रोकने का आरोप लगाया है। प्रेस को जारी बयान में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अल्मोड़ा में आईएसबीटी का उद्घाटन 10 मार्च 2024 को वर्चुअली किया गया, लेकिन लगभग 1 साल होने को है और अभी तक सरकार और जिला प्रशासन आईएसबीटी को सुचारु रूप से संचालित नहीं कर पाए हैं। करोड़ों रुपये की लागत से बना अल्मोड़ा का आईएसबीटी आज सफ़ेद हाथी साबित हो रहा है। कांग्रेस सरकार में शुरू हुए इस महत्वपूर्ण विकास कार्य का मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन तो कर दिया गया, लेकिन कब यहाँ से बसों का संचालन होगा, यह यक्ष प्रश्न है। आज आईएसबीटी केवल कुछ प्राइवेट गाड़ियों की पार्किंग बन गया है। आज भाजपा द्वारा कांग्रेस सरकार के समय में किए गए विकास कार्यों को रोकने का काम किया जा रहा है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि यदि शीघ्र ही आईएसबीटी का संचालन नहीं किया गया, तो कांग्रेस को आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन और सरकार की होगी।