अल्मोड़ा, द्वाराहाट: अल्मोड़ा दुग्ध संघ के खिलाफ उत्पादक फिर लामबंद होने लगे हैं। पिछले दो माह से भुगतान को तरस रहे दुग्ध उत्पादकों ने कलक्ट्रेट घेराव का एलान किया है। आरोप है कि प्रोत्साहन राशि तो दूर दूध का जो मूल्य निर्धारित किया गया है वह भी कम है। ऐसे में उत्पादकों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। यह भी आरोप लगाया कि अल्मोड़ा दुग्ध संघ ने प्रोत्साहन राशि अब तक नहीं दी है। इसे उपेक्षा करार देते हुए वक्ताओं ने कहा वह विषम हालात में दोहरी मार कतई नहीं झेलेंगे। और कहा कि धरना-प्रदर्शन के जरिए दुग्ध उत्पादक हक हकूक के लिए संघर्ष तेज करेंगे। दुग्ध मूल्य 40 रुपये प्रति लीटर क्रय दर किये जाने, लंबित प्रोत्साहन राशि का भुगतान जल्द किये जाने सहित अन्य मांगों को लेकर द्वाराहाट में दुग्ध समिति दुधोली से जुड़े उत्पादकों ने आज सुबह प्रदर्शन कर विरोध जताया। दुग्ध उत्पादकों का गुस्सा उस वक़्त और बढ़ गया जब अल्मोड़ा दुग्ध समिति के प्रबंधक के बुधवार को क्षेत्र में पहुँच वार्ता के लिए सहमित जताने के बाद नही पहुँचने की बात कही। इस पर उन्होंने खूब नारेबाजी की।
दुग्ध उत्पादकों ने कहा कि उनकी मांगों को लगातार दरकिनार किया जा रहा है। पशु आहार अनुदान राशि का भी भुगतान नही किया जा रहा है। इससे उनको आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने अल्मोड़ा दुग्ध संघ में व्याप्त गड़बड़ियों की भी जांच की मांग भी की। दुग्ध उत्पादकों ने कहा कि वर्तमान में दूध की कीमत बेहद कम है। सभी ने चेतावनी देते हुए कहा कि 10 मई तक उनकी मांग पूरी नही की गई तो वह दूध की आपूर्ति बंद कर देंगे। इस मौके पर आनंद सिंह बिष्ट, भुवन चंद्र, मोहन सिंह, प्रमोद सिंह,कैलाश सिंह,विजय पाल सिंह,दीपा, मुन्नी, विमला देवी, राधा देवी आदि मौजूद रहे।
(रिपोर्ट: मनीष नेगी द्वाराहाट)