देहरादून(आरएनएस)। भू कानून लागू कराने को भू अध्यादेश अधिनियम अभियान ने नए सिरे से मुहिम तेज किए जाने का ऐलान कर दिया है। अभियान के संस्थापक शंकर सागर ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को ज्ञापन देकर भू कानून जल्द लागू कराने की मांग की। मुख्य सचिव को दिए ज्ञापन में कहा कि हिमाचल की तर्ज पर भू कानून लागू कराने को लंबा आंदोलन चलाया गया। इसी आंदोलन के दबाव में सरकार ने पूर्व मुख्य सचिव सुभाष कुमार की अध्यक्षता में भू कानून समिति का गठन किया। इस समिति की रिपोर्ट आ चुकी है। अब इसे कानूनी रूप देने की तैयारी की जा रही है। कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द सख्त भू कानून लागू किया जाए। कहा कि 2017 में राज्य की जमीनों की बंदरबांट करने को राज्य के भू कानून को कमजोर किया गया। बाहरी लोगों के हाथो में जमीनें लुटाने को नए रास्ते खोले गए। इसी के बाद पहाड़ों पर राज्य की जमीनों को खुर्द बुर्द किया गया। हालांकि अभियान के दबाव ने धामी सरकार ने इस पर रोक लगाई। इसके लिए संगठन सरकार का आभार जताता है। भू कानून जल्द लागू हो, इसके लिए दो अक्तूबर से नए सिरे से आंदोलन तेज किया जाएगा।