देहरादून(आरएनएस)। उक्रांद के मीडिया प्रभारी आशुतोष नेगी ने यमकेश्वर की जुलेड़ी पंपिंग योजना में हुए भ्रष्टाचार के आरोपी अधिकारी को तत्काल पद से हटाने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं होती है तो धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि 13 करोड़ रुपये लागत की इस पंपिंग योजना का काम 2022 में शुरू हुआ, जिसे 2023 तक पूरा होना था। लेकिन कार्यदायी संस्था पेयजल निगम ने पंपिंग स्टेशन ऐसे स्थान पर बनाया गया, जहां नदी का मलबा पटा हुआ था। एक ही बारिश में पंपिंग स्टेशन तबाह हो गया था। जांच में एक अधिकारी की लापरवाही सामने आई है। बिना जियोलॉजीकल सर्वे के स्टेशन बनाया गया। विशेषज्ञों ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि स्थान पर चयन नहीं किया गया था। बताया कि जांच शासन तक पहुंच गई है, लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुई। जिस कारण क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है।