भिखारी और सपेरे ने खंगाला था घर और ज्वेलरी शोरूम

रुड़की(आरएनएस)।  पुलिस ने बंद मकान और ज्वेलरी शोरूम को खंगालने में शामिल भिखारी और सपेरे को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों से लाखों रुपये के जेवरात और रिवाल्वर, 10 कारतूस बरामद किए हैं। आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि फरवरी में कलियर के एक ज्वेलरी शोरूम में चोरी हो गई थी। फिर इसी महीने आर्य विहार गणेशपुर के सीआरपीएफ के बंद मकान को खंगाला गया था। जहां से लाइसेंसी पिस्टल, सोने, चांदी के जेवरात और कुछ नगदी चोरी थी। पुलिस दोनों ही मुकदमों को दर्ज कर तब से जांच पड़ताल कर रही थी। आसपास के सीसीटीवी लगातार खंगाले थे। उन्होंने बताया कि अब पुलिस ने मोहम्मद नईम निवासी मोहल्ला कानून गोयान थाना पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर हाल बम्बईया मदरसा के पास झुग्गी झोपड़ी थाना कलियर और मनदीप निवासी गांव खेमकरण थाना मोहन नगर जिला अमृतसर पंजाब हाल कलियर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 10 जिंदा कारतूस, रिवाल्वर, सोने चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। पुलिस टीम में गंगनहर कोतवाली इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल, वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप कुमार, नवीन कुमार, मनीष कवि, हेड कांस्टेबल इसरार अली, नितिन, लाल सिंह, मनमोहन, रविकांत और पूजा रावत शामिल रही।