हरिद्वार(आरएनएस)। भेल क्षेत्र में एक आवास के ताले चटकाकर नगदी और जेवरात चोरी कर लिए गए। घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद स्थानीय पुलिस पड़ताल में जुट गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही घटनाओं का खुलासा कर दिया जाएगा।भेल के सेक्टर दो निवासी सचिन मग्गू पुत्र अशोक कुमार मग्गू ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह अपने परिवार के साथ 13 जुलाई को रोहतक हरियाणा गए थे। 15 जुलाई को उनके परिचित ने संपर्क कर जानकारी दी कि उनके घर के ताले टूटे हुए है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तब देखा कि अलमारी से सामान अस्त व्यस्त था और हीरे की अंगूठी, डीएसलार कैमरा, घड़ी, 10 हजार की नगदी गायब थी। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।