भवन सामग्री से ट्रैफिक बाधित करना पड़ा महंगा, ठेकेदार पर कार्रवाई

अल्मोड़ा। सड़क पर भवन निर्माण सामग्री फैलाकर यातायात और आमजन के आवागमन में बाधा डालना एक ठेकेदार को महंगा पड़ गया। अल्मोड़ा पुलिस ने उक्त ठेकेदार के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की है और निर्माण सामग्री को तुरंत हटाने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देशन में जिलेभर में सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर सख्ती बरती जा रही है। सभी थाना प्रभारियों को सड़क किनारे अतिक्रमण तथा रेत, बजरी, ईंट आदि सामग्री रखकर रास्ता बाधित करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। इसी क्रम में गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह और सीओ गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में कोतवाली प्रभारी योगेश चन्द्र उपाध्याय व चौकी प्रभारी आनन्द बल्लभ कश्मीरा के नेतृत्व में धारानौला क्षेत्र में अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने सड़क पर ईंटें डालकर यातायात को प्रभावित कर रहे एक ठेकेदार को चिन्हित किया और उसके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की। पुलिस ने ठेकेदार को चेतावनी दी है कि भविष्य में यदि पुनः सार्वजनिक मार्ग बाधित किया गया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही स्थानीय लोगों से भी अपील की गई है कि वे सड़क किनारे किसी भी प्रकार की सामग्री न रखें और सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।