देहरादून(आरएनएस)। बाल आयोग ने बच्चों के साथ अपराध के मामले में संबंधित अफसरों से रिपोर्ट मांगी है। इसमें हरिद्वार में 14 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म के साथ ही उत्तरकाशी के त्यूनी में स्कूल में बच्ची की मौत के मामले को गंभीरता से लिया है। दून के भाऊवाला में खनन पट्टे में काम कर रहे बच्चों के मामले में बाल आयोग अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें इसकी शिकायत मिली थी। इस मामले में देहरादून के जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया। जिस पर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चों को रेस्क्यू किया। वहीं आयोग अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना ने हरिद्वार में 14 वर्षीय बालिका के साथ हुए दुष्कर्म मामले पर सख्त रुख अपनाते हुए एसएसपी हरिद्वार से विस्तृत आख्या मांगी है। उन्होंने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। तीसरे मामले में त्यूनी स्थित विद्यालय में एक बालिका की मृत्यु की घटना का संज्ञान लेते हुए डॉ. गीता खन्ना ने डीजी शिक्षा को पत्र लिखकर एक सप्ताह के भीतर विस्तृत आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। डॉ. खन्ना ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि, यह एक अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। बच्चों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कठोर कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सभी विद्यालयों में विभिन्न दिवसों का आयोजन किया जाए, ताकि बच्चों को इन दिनों के महत्व के बारे में जानकारी दी जा सके।