भटवाड़ी के क्यार्क में पांडव नृत्य को देखने उमड़े लोग

उत्तरकाशी। भटवाड़ी ब्लॉक के ग्राम पंचायत क्यार्क में माता जगदंबा एवं सोमेश्वर देवता की तपस्थली में पांडव नृत्य का शुभारंभ हुआ। पांडव नृत्य को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी। इस अवसर पर भटवाड़ी प्रमुख विनीता रावत भी बतौर मुख्य अतिथि पांडव नृत्य कार्यक्रम में शामिल हुईं। उन्होंने गांव में इस तरह के पौराणिक आयोजनों के संरक्षण पर विशेष जोर दिया। ग्राम पंचायत क्यार्क में आयोजित पांडव नृत्य में पश्वाओं ने ढोल नगाड़ों की थाप पर नृत्य किया। देवी देवताओं के आह्वान के साथ शुरू हुए पांडव नृत्य कार्यक्रम को देखने के लिए दूर-दराज क्षेत्र के ग्रामीणों की भारी भीड़ रही। बता दें कि इस दौरान गढ़वाल में भौगोलिक दृष्टि से दूर दूर रहने वाली पहाड़ की बहू-बेटियां अपने मायके आती हैं, जिससे उनको वहां के लोगों को अपना सुख दुख बताने का अवसर मिल जाता है। पाण्डव नृत्य पहाड़वासियों से एक गहरा संबध भी रखता है। मान्यता है कि जब कौरवों और पांडवों के बीच राज्य का बंटवारा हुआ, तो पांडवों को वीरान पड़ा खांडव वन दे दिया गया। परंतु पांडवों ने इसे भी सकारात्मक रूप से लिया और उन्होंने जंगल में इंद्रप्रस्थ जैसा सुंदर नगर का निर्माण किया। पांडव नृत्य को सकारात्मक सोच के प्रतीक के रूप में भी देखा जाता है। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता जगमोहन सिंह रावत सहित ग्रामीण मौजूद रहे।