कोटद्वार(आरएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद महेंद्र भट्ट ने कहा कि निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराएगा। उन्होंने कहा कि कोटद्वार से चुनाव प्रचार के अभियान की विधिवत शुरुआत हो गई है। रविवार को बालासौड़ स्थित एक बारातघर में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि भाजपा से मेयर प्रत्याशी शैलेंद्र रावत एक सुयोग्य प्रत्याशी हैं और जनता ने भी उन्हें भारी बहुमत से जितवाने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की छोटी सरकार बनने के बाद यहां बजट की कोई कमी नहीं होगी और विकास तेज गति से होगा। एक सवाल के जवाब में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा पिछले दिनों कोटद्वार आए कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के बयान के गलत अर्थ निकाले जा रहे हैं। कहा कि उनके कहने का अर्थ था कि कांग्रेस के पास पुरुषों में कोई सुयोग्य प्रत्याशी नहीं था इसलिए कांग्रेस ने महिला को टिकट दिया गया। उन्होंने कहा कि कोटद्वार से जल्द ही बागी प्रत्याशियों को पार्टी से बाहर करने की सूची जारी की जाएगी। भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पार्टी प्रत्याशी को जिताने के लिए सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य कर रहे हैं और निकाय चुनाव में इसका परिणाम दिखाई देगा। इस मौके पर मेयर प्रत्याशी शैलेंद्र रावत, प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला, राजेन्द्र अंथवाल, सुमन कोटनाला आदि मौजूद रहे।