अल्मोड़ा(आरएनएस)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंटों की तामील को लेकर जनपद की पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में मंगलवार को भतरौजखान थाना पुलिस ने एक वारंटी अभियुक्त को रामनगर, जनपद नैनीताल से गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक के आदेशों के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह और क्षेत्राधिकारी रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष भतरौजखान निरीक्षक सुशील कुमार के नेतृत्व में अपर उपनिरीक्षक सुरेश चंद्र मिश्रा तथा कांस्टेबल अरविंद कुमार की टीम ने कार्यवाही की। टीम ने सत्र परीक्षण संख्या 66/24, धारा 406 व 420 भारतीय दंड संहिता से संबंधित मामले में वांछित आरोपी अरुण कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद, निवासी जमरिया पोस्ट खंकर, सल्ट, जनपद अल्मोड़ा को रामनगर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी की गिरफ्तारी न्यायालय से जारी वारंट के आधार पर की गई है और उसे नियमानुसार आगे की कार्यवाही के लिए प्रस्तुत किया गया है। जनपद पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसे सभी वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।