अल्मोड़ा। उत्तराखंड पुलिस आरक्षी भर्ती की शारीरिक मानक और दक्षता परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई है। इस प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए अल्मोड़ा के एसएसपी देवेंद्र पींचा ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने भर्ती प्रक्रिया में लगे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करने का आदेश दिया और कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसएसपी पींचा स्वयं मैदान में मौजूद रहकर सभी स्पर्धाओं की निगरानी कर रहे हैं। भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सभी स्पर्धाओं की वीडियोग्राफी भी की जा रही है। इसके अलावा, मैदान में कैमरों से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। एसएसपी पींचा ने कहा कि उनका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी हो, ताकि योग्य उम्मीदवारों को ही चुना जा सके।