ठण्ड के बावजूद रक्तदाताओं ने दिखाई हिम्मत, किया रक्तदान

अल्मोड़ा। स्वामी विवेकानंद मिशन हॉस्पिटल, पेटशाल में वरिष्ठ नेत्र सर्जन एवं रेडक्रॉस सोसाइटी अल्मोड़ा के सक्रिय सदस्य डॉ. जे. सी. दुर्गापाल के प्रयासों से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर. सी. पंत, विवेकानंद अस्पताल के डॉ. सुशील बलूनी और जमन सिंह देवड़ी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता किशन गुरुरानी ने की, जबकि संचालन चिकित्सालय के प्रबंधक हरीश जोशी ने किया। इस अवसर पर डॉ. सुशील बलूनी ने ‘नर सेवा नारायण सेवा’ का आह्वान किया और रक्तदान के महत्व को रेखांकित किया। शिविर में राजकीय मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा के रक्त केंद्र प्रभारी डॉ. आशीष जैन के नेतृत्व में एमएसडब्ल्यूओ हेम बहुगुणा, डॉ. करन सिंह, भास्कर पांडे, शिवानी और कमलेश कुमार ने रक्तदान में सहयोग किया। कड़ाके की ठंड के बावजूद क्षेत्र के 20 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस अवसर पर डॉ. प्रीति पंत, सूरज गोस्वामी, नरेंद्र, श्वेता, भुवन पेटशाली, भुवन लाल आदि भी मौजूद रहे।