अल्मोड़ा। जनपद में हो रही भारी बारिश के दृष्टिगत जिला अधिकारी विनीत तोमर द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि मौसम को मध्य नज़र रखते हुए समस्त उपजिलाधिकारी /तहसीलदार विशेष तत्परता बनाए रखने के साथ ही अपनी-अपनी तहसीलों में कंट्रोल रूमों को 24×7 सक्रिय रखें तथा राष्ट्रीय राजमार्ग / लोनिवि/ पीएमजीएसवाई के समस्त खण्ड अपने से सम्बंधित मोटर मार्गों पर जेसीबी को यथास्थान तैनाती की स्थिति में रखें, ताकि मार्ग बाधित होने पर तत्काल मार्गों को खोला जा सके। अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड / अधिशासी अभियंता जल संस्थान को बिजली व पानी की आपूर्ति को सुचारु बनाए रखने हेतु आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं, जिससे कि आम जन को किसी प्रकार की समस्या न होने पाए। इस दौरान उन्होंने जनपदवासियों से अनावश्यक यात्रा न करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि आपदा / घटना की सूचना से तत्काल जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र अल्मोड़ा के दूरभाष नंबर 05962-237874/05962-237875 मोबाइल नंबर 7900433294 को सूचना से अवगत कराएं।