रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। जनपद में आए दिन हो रहे भालू एवं गुलदार के हमलों को देखते हुए वन विभाग ने वन कर्मियों को मानव वन्य जीव संघर्ष से सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया। वन कर्मियों को अत्याधुनिक उपकरणों की जानकारी दी गई। उप प्रभागीय वनाधिकारी देवेंद्र पुंडीर एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी दिवाकर पंत द्वारा फारेस्टर एवं फारेस्ट गार्ड एवं क्यूआरटी के सदस्यों को विशेष प्रशिण दिया गया। खांकरा रेंज के डुंगरीपंथ कार्यालय में दिए प्रशिक्षण में वन कर्मियों को इन उपकरणों के संचालन की भी जानकारी दी गई। बताया गया कि रुद्रप्रयाग वन प्रभाग में गुलदार व भालू की संवेदनशीलता बढने के साथ साथ मानव घायल व पशुक्षति की घटनाएं सामने आ रही है जिसके लिए स्टाफ को विशेष और अत्याधुनिक तकनीकी उपकरणों से समस्या पर लगाम लगाने के तरीके बताए गए। कैमरा ट्रेप, ड्रोन, ट्रेक्युलाइज, वाईपोल आदि को उपयोग करने के तरीके स्टाफ को बताया गया। जिससे वे स्वयं की रक्षा करने के साथ ही लोगों की सुरक्षा भी कर सके।