रुड़की(आरएनएस)। भैंस चोरी करने के लिए घर में घुसे लोगों ने पति-पत्नी पर हमला कर दिया। दोनों दंपति बुरी तरह घायल हो गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। क्षेत्र के जसपुर रंजीतपुर गांव निवासी मुनेश देवी ने पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्सर को तहरीर देकर बताया कि शनिवार रात तीन लोग उनके घर में घुस आए और पशुशाला में बंधी भैंस को खोलकर ले जाने लगे। इसी बीच उनकी आंख खुल गई। महिला ने पति के साथ बाहर निकलकर देखा तो गांव के ही तीन लोग भैंस को खोलकर ले जा रहे थे। उन्हें अपने सामने खड़ा देख तीनों ने उन पर लाठी डंडों से हमला कर दिया।