रुड़की(आरएनएस)। विलेज डवलपमेंट सोसायटी की ओर से शनिवार को सिकरौदा ग्राम में चौपाल का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने जीवन में मानकों के विशेष महत्व पर प्रकाश डाला। कहा कि हमें हमेशा भारतीय मानकों के अनुसार ही सामान खरीदना चाहिए। उन्होंने लोगों को भारतीय मानकों के प्रति जागरूक किया। साथ ही लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री वीरेंद्र सिंह सैनी ने कहा कि हमारे जीवन में मानकों का विशेष महत्व है l हमें अपने जीवन में सभी चीज भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा निर्धारित मानक वाली ही खरीदनी चाहिए। उन्होंने सरकार की पीएम विश्वकर्मा, वृद्धावस्था योजना, जननी सुरक्षा, लखपति दीदी, आयुष्मान कार्ड, अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि की भी विस्तार से जानकारी दी l भारतीय मानकों की चीजें अपने लिए और अपने परिवार के लिए खरीदने का आह्वान किया। भारतीय मानक ब्यूरो के संयुक्त निदेशक सचिन चौधरी ने कहा कि हमारे जीवन में भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा निर्धारित मानकों का विशेष महत्व है जो उस पदार्थ की शुद्धता निर्धारित करती है l बच्चों के खिलौने, ईंट, बजरी, सीमेंट, जूते डिस्पोजल, पैकिंग सामान, पन्नी, खाद्य वस्तुएं, दवाइयां, साबुन, पेस्ट, फसलों के खाद एवं पेस्टीसाइड आदि सभी छोटी से छोटी चीजों का मानक निर्धारित है l भारतीय मानक ब्यूरो के एसपीबीओ सरिता त्रिपाठी ने कहा कि हमारे लंबे, स्वस्थ, सुखी, समृद्ध जीवन के लिए भारतीय मानकों का प्रयोग करना जरूरी है l इस मौके पर सस्था के निर्देशक राज बहादुर सैनी, आरती राणा, काजल सिंह, विपिन कुमार, शुभम कुमार, नीलम, शीलवंत, भावना देवी आदि मौजूद रहे।।