रुड़की(आरएनएस)। नगर पंचायत के भाजपा प्रत्याशी रचित अग्रवाल के समर्थन में महिलाओं ने कई वाडों व मोहल्लों में जाकर डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की। नगर पंचायत चुनाव के प्रचार प्रसार के आखिरी दिन मंगलवार को प्रत्याशियों ने जोर शोर से प्रचार किया। जिसके चलते सभी प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ प्रचार में एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। मंगलवार को नगर पंचायत भगवानपुर से भाजपा प्रत्याशी रचित अग्रवाल ने समर्थकों के साथ डोर टू डोर प्रचार किया और अपने पक्ष में मतदान करने की अपील भी लोगों से की। रचित अग्रवाल के पक्ष में प्रचार कर रही महिलाओं ने कहा कि भाजपा सरकार में महिलाएं सुरक्षित माहौल में अपना काम कर रही है, स्वरोजगार के लिए भी सरकार ने बेहतरीन पहल की है। यहां तक की महिलाओं को चुनाव में भी आरक्षण दिया है, ताकि महिलाएं भी अपना प्रतिनिधित्व कर सके। उन्होंने जनसंपर्क के दौरान लोगों से भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की।