हरिद्वार(आरएनएस)। नगर निगम की टीम नगर आयुक्त वरुण चौधरी के नेतृत्व में भगत सिंह चौक पहुंची। इस दौरान रेलवे ट्रैक के निकट अवैध तरीके से झुग्गी झोपड़ी डालकर रह रहे लोगों को झुग्गी को जल्दी खाली करने की निर्देश दिए। जिसके बाद नगर निगम की जेसीबी ने रेलवे ट्रैक के निकट अवैध रूप से लगी झुग्गी झोपड़ियों को हटाया। रेलवे ट्रैक पर अवैध रुप से बनी झोपड़ियों को हटा दिया गया। वहीं, हजारी बाग के निकट सेक्टर-दो बैरियर के निकट भी रेलवे ट्रैक के किनारे अवैध रूप से कबाड़ी का कारोबार करने वाले कबाड़ियों के अतिक्रमण को भी हटाया गया। इस दौरान टीम में सहायक नगर आयुक्त रविंद्र दयाल, कर अधीक्षक लक्ष्मीकांत भटट, मुख्य सफाई निरीक्षक श्रीकांत, वरिष्ठ लिपिक राजेंद्र घाघट आदि मौजूद रहे।