देहरादून(आरएनएस)।   दो भाइयों को विदेश भेजने के नाम पर एक व्यक्ति ने उनके पिता से 3.20 लाख रुपये ठग लिए। डालनवाला कोतवाली में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, पंकज धामी निवासी खटीमा ऊधमसिंहनगर ने तहरीर दी कि उनका परिवार देहरादून में रहता है। उनके पिता पुष्कर सिंह धामी से जनवरी 2025 को राजीव शर्मा निवासी हाथीबड़कला मिला था। उसने कहा कि वो उनके बेटे पंकज और संजय धामी को नौकरी के लिए विदेश भेज सकता है, इस पर 7.50 लाख रुपये खर्च होगा। इसमें क्रोशिया जाने तक फ्लाइट का टिकट, परमिट, वीजा आदि सब शामिल है। उन्हें बताया गया था कि जुलाई तक वीजा आ जाएगा, इसके बाद दोनों को क्रोशिया भेज दिया जाएगा। उन्होंने राजीव के ऑफिस जाकर अपने दस्तावेज जमा करा दिए थे। आरोप है कि जब विदेश जाने का टाइम आया था, आरोपी ने फोन उठाना बंद कर दिया। इसके बाद वो आरोपी से जमा रकम वापस मांगने पहुंचे तो उसने कुछ दिन का समय दिया। आरोप है कि इसके बाद आरोपी की ओर से उनके साथ अभद्रता की गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।