हरिद्वार(आरएनएस)। बुजुर्ग महिला की शिकायत पर ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को उसकी दो बेटियों समेत तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की मुकदमा दर्ज किया है। बुजुर्ग महिला ने आरोप लगाया कि बेटियों ने घर दानपत्र अपने नाम करा लिया।ब्रह्मपुरी रावली महदूद निवासी सुमित्रा देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सहारनपुर के ज्ञानगढ़ निवासी उसकी बेटी किरन और मोहल्ला कड़च्छ निवासी लक्ष्मी ने सहारनपुर निवासी कुलदीप के साथ मिलकर उसे बहला फुसला लिया। आरोप लगाया कि इसके बाद तीनों उसे पेंशन दिलाने के बहाने हरिद्वार तहसील ले गए। आरोप है कि तहसील में उन्होंने धोखाधड़ी से सीतापुर में बने एक मकान का दानपत्र किरन के पक्ष में करा लिया। आरोप है कि तीनों ने मिलकर उसके साथ धोखाधड़ी कर संपत्ति हड़प ली। कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।