देहरादून(आरएनएस)।  पिछले कई महीनों से अपनी नियुक्ति के लिए दर-दर भटक रहे एलटी चयनित अभ्यर्थियों को कांग्रेस ने अपना समर्थन दिया है। बुधवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा और उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना आंदोलनरत अभ्यर्थियों के बीच पहुंचे और आश्वासन दिया कि वे उनकी नियुक्ति के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि यूके ट्रिपल एससी की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बावजूद पिछले छह महीनों से राज्य के शिक्षित 1352 अभ्यर्थी अपना नियुक्ति पत्र लेने के लिए दर-दर की ठोकर खा रहे हैं। सरकार और सरकारी सिस्टम उनकी समस्या के समाधान प्रति उदासीन रवैया अपनाए हुए है। जिसके कारण बरसात के मौसम में भी खुले असमान के नीचे भीगते हुए चयनित अभ्यर्थियों को धरना देना पड़ रहा है। माहरा ने कहा कि वे उनकी समस्या के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे व आवश्यकता पड़ने पर मुख्यमंत्री व राज्यपाल से भी मिलकर इस समस्या का समाधान करवाएंगे। उपाध्यक्ष धस्माना ने आश्वस्त किया कि प्रदेश कांग्रेस उनके एक सूत्री मुद्दे पर सड़क से लेकर सदन और न्यायालय हर जगह पूरी ताकत के साथ उनके साथ खड़ी है। इस अवसर पर अमरजीत सिंह, नवीन जोशी, जसविंदर सिंह गोगी, दिनेश कौशल, मदन लाल, गिरिराज किशोर हिंदवाण भी उपस्थित रहे। एलटी चयनित अभ्यर्थियों के नेता रोहित असवाल, गौरव नौटियाल,जोगेंद्र नाथ, रमेश पांडे, जोगेंद्र नाथ, रोहित असवाल, बलदेव पंवार, नरेंद्र सिंह, विवेक उनियाल, आरती असवाल समेत बड़ी संख्या में एलटी चयनित अभ्यर्थी उपस्थित रहे।