बेकाबू ट्रैक्टर ट्रॉली पेड़ से टकराई, चालक की मौत

काशीपुर(आरएनएस)।  ढकिया नंबर एक के पास शुक्रवार को खनन सामग्री से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शुक्रवार को धीमरखेड़ा पार का मंझरा दड़ियाल रोड निवासी 40 वर्षीय बब्बू सिंह पुत्र जालम सिंह गुलजारपुर स्थित एक क्रेशर से खनन सामग्री लेकर काशीपुर की तरफ आ रहा था। ढकिया नंबर एक के पास बगल से एक अन्य ट्रैक्टर से रगड़ लग गई। इससे ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर रोड के किनारे एक पेड़ से टकरा गई। इसके चलते चालक बब्बू सिंह की मौत हो गई। दूसरा ट्रेक्टर चालक मौका पाकर फरार हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक अपने पीछे चार बच्चे और पत्नी को छोड़ गया। वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था।