हरिद्वार। हरिद्वार-देहरादून नेशनल हाईवे पर शनिवार सुबह ब्रेक फेल होने पर रोडवेज बस बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे में परिचालक समेत चार लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने जहां घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं बस में सवार यात्रियों को अन्य वाहनों से गंतव्य को भिजवाया। कोतवाली पुलिस के मुताबिक यह हादसा शनिवार सुबह करीब 6.45 बजे हुआ। देहरादून से आ रही बस हाईवे पर लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गई। बस में कुल 27 यात्री सवार थे, जिनमें परिचालक विजयपाल निवासी फलौदी नहटौर, बिजनौर, उर्मिला निवासी बरेली, सफीक और उसकी पत्नी रुखसाना निवासी पंजाब कॉलोनी, देहरादून घायल हो गए। हादसा होते ही बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। राहगीरों की सूचना पर फौरन पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया परिचालक और तीन सवारियों को ही चोटें आई हैं, जबकि अन्य यात्री और चालक ओमराज निवासी मधुपुरी, ठाकुरद्वारा यूपी सुरक्षित हैं। बताया कि घटना के कुछ घंटे बाद ही यात्रियों को अन्य वाहन के माध्यम से गतंव्य की ओर रवाना कर दिया गया।