देहरादून(आरएनएस)। राजपुर रोड पर साईं मंदिर के पास बेकाबू कार ने स्मार्ट सिटी का एलईडी पोल तोड़ दिया। पोल के साथ उस पर लगा एलईडी डिस्प्ले बोर्ड भी क्षतिग्रस्त हो गया। मामले में कार कब्जे में लेकर उसके फरार चालक के खिलाफ राजपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आईटी पार्क चौकी इंचार्ज शोएब अली ने बताया कि घटना शुक्रवार रात करीब तीन बजे की है। राजपुर की तरफ से आ रही काले रंग की कार ने साईं मंदिर के पास स्मार्ट सिटी के पोल में टक्कर मारी। मौके पर पोल और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इसके बाद कार में सवार चालक समेत अन्य लोग मौके पर कार छोड़कर फरार हो गए। कार को मौके से क्रेन के जरिए खींचकर राजपुर थाने में खड़ा किया गया है। वहीं कार के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस कार के जरिए मालिक की पहचान की कोशिश कर रही है।