बौराड़ी व्यापार मंडल के अध्यक्ष बने शिवराज और महामंत्री संदीप

नई टिहरी(आरएनएस)।  व्यापार मंडल बौराड़ी की चुनाव प्रक्रिया के दौरान सोमवार को अध्यक्ष पद पर तीन और महामंत्री पद पर दो नामांकन हुए। वहीं, कोषाध्यक्ष पद पर सिंगल नामांकन हुआ। नामांकन पत्रों की जांच के दौरान अध्यक्ष पद पर आधा-अधूरे भरे दो नामांकन रद हुए। महामंत्री पद पर आधा-अधूरा भरा गया एक नामांकन पत्र रद किया गया। चुनाव मैदान में तीनों पदों पर सिंगल नामांकन सही पाये जाने पर अध्यक्ष पद पर शिवराज सिंह सजवाण, महामंत्री पद पर संदीप रावत व कोषाध्यक्ष पद पर असद अली को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। व्यापार मंडल बौराड़ी के चुनाव अधिकारी माया राम थपलियाल ने बताया कि तीनों पदों पर यदि एक से अधिक नामांकन होते तो आगामी 23 मार्च को मतदान होना था। लेकिन सभी पदों पर सिंगल नामांकन होने के चलते व्यापार मंडल बौराड़ी के तीनों पदों पर निर्विरोध निर्वाचन आज ही संपन्न हो गया है। अध्यक्ष पद पर पर अमरीश पाल व हरीश सिंह का नामांकन रद किया गया। महामंत्री पद पर अमित रतूड़ी का नामांकन रद हुआ है।