रुद्रपुर। पुलिस ने दो दिन पूर्व सितारगंज रोड से ट्रैक्टर से बैटरी चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी की बैटरी बरामद कर ली गई हैं। पुलिस को सौंपी तहरीर में मनीष कुमार ने बताया था कि 30 जून की रात चोरों ने उसके ट्रैक्टर की बैटरी चोरी कर लीं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। बाजार चौकी प्रभाी संदीप पिल्ख्वाल को सूचना मिली कि आरोपी बैटरी बेचने के लिए जा रहे हैं। पुलिस ने रविवार को घेराबंदी कर पोस्ट ऑफिस के सामने गौटिया जाने वाले मार्ग से वार्ड छह गौटिया निवासी मो.आरिफ उर्फ मुन्ना एवं शाहरुख अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से चोरी की बैटरी भी बरामद कर ली गईं। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।