देहरादून(आरएनएस)। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को बस्तियों में कार्रवाई के खिलाफ नगर निगम में प्रदर्शन किया। इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि निगम ने जो लोगों को नोटिस जारी किए हैं। वह निरस्त होने चाहिए। उन्होंने कहा कि 2016 की नीति के अनुसार बस्तियों में लोगों को मालिकाना हक मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि बॉडीगार्ड, काठबंगला बस्ती, चन्दर रोड, नेमी रोड, बलबीर रोड, राजेश रावत कालोनी समेत अन्य कालोनियों में ज्यादातर मकान 2016 से पूर्व के बने हैं। लेकिन उन्होंने नगर निगम और एमडीडीए ने नोटिस जारी किया है। उन्होंने कहा कि बस्तियों में मकान ध्वस्त करने की कार्रवाई चिंताजनक है। उन्होंनने कहा कि यदि बस्तियों के लोगों को जल्द मालिकाना हक देने की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई तो कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता बस्तियों के लोगों के साथ आंदोलन शुरू कर देंगे। इस दौरान महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, निवर्तमान पार्षद निखिल कुमार, सोमप्रकाश वाल्मीकि के अलावा अन्य लोग शामिल रहे।