बरसाती नदी को बनाया गया डंपिंग यार्ड, लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है बुरा प्रभाव

हरिद्वार(आरएनएस)।  बहादराबाद में कूड़ा उठाने वाली कंपनियों ने बरसाती नदी पर डंपिंग यार्ड बना दिया। इससे नदी पर कूड़े के ढेर लग गए हैं। इससे वातावरण को प्रदूषित हो रहा है साथ ही लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। नदी में किसकी अनुमति से डंपिंग यार्ड बनाया गया। इसका जवाब किसी के पास नहीं है। सफाई ठेकेदार खुलेआम सभी नियमों को धज्जियां उठा रहा है और कूड़े के ढेर में आग लगाई जा रही है। प्रतिदिन शिवालिक नगर पालिका और ग्राम पंचायत रावली महदूद, ब्रह्मपुरी, महादेवपुरम, सलेमपुर और सिडकुल से सटी कालोनियों का सैकड़ों क्विंटल कूड़ा किर्बी चौक से होकर बरसाती नदी में डाला जा रहा है।