रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। केदारघाटी में इस बार बरसात के दौरान अभी तक कोई हेली सेवा मौजूद नहीं है। जबकि इमरजेंसी में हेली सेवा उपलब्ध रहने के मामले पर अभी संशय बना हुआ है। इस मामले में अंत में फैसला डीजीसीए को ही लेना है। वर्तमान समय में केदारघाटी में कोई भी हेली सेवा मौजूद नहीं है। बताते चलें कि बीते सालों में बरसात के दौरान यूकाडा और सरकार केदारघाटी में दो हेली सेवाओं को इमरजेंसी के लिए उड़ान भरने की अनुमति देती रही है जिसके चलते यहां कई बार केदारनाथ में अचानक तबीयत बिगड़ने वाले यात्रियों को जल्द वापस लाने या फिर किसी विपरीत परिस्थिति में जरूरतमंदों को एयरलिफ्ट किया जाता रहा है, किंतु इस बार केदारघाटी में कोई इमरजेंसी हेली सेवा नहीं है। पिछले साल हिमालय हेली और आर्यन दो कंपनी इमरजेंसी के लिए बरसात में केदारघाटी में मौजूद थी। जबकि इस बार ऐसा नहीं हुआ है। इसका कारण बीती 15 जून को हेली क्रैश होने की घटना के बाद से जहां डीजीसीए, सरकार, यूकाड़ा फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है वहीं हेली संचालक भी बरसात में हेली सेवा संचालन के मूड में नहीं दिख रहे हैं। केदारघाटी में बरसात में अधिकांश मौसम खराब रहता है ऐसे में हेलीकॉप्टरों को उड़ाना किसी जोखिम से कम नहीं है। साथ ही खराब मौसम, लगातार बादलों की अटखेली के बीच सुरक्षित उड़ान भरना पायलेटों के लिए भी किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होता है। हालांकि केदारनाथ यात्रा को देखते हुए इमरजेंसी के लिए केदारघाटी में हेलीकॉप्टर मौजूद रहेंगे या नहीं इस पर अब भी संशय बना है।