बारिश से मसूरी में जनजीवन प्रभावित

देहरादून। मसूरी में मंगलवार दोपहर बाद तीन बजे से तेज बारिश हुई। इससे शहर का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। माल रोड पर जगह-जगह पानी एकत्रित होने से लोगों को पैदल चलने में भी दिक्कत हुई। यहां माल रोड पर इतना पानी भर गया कि वाहनों के चलने से छीटें दुकानों के अंदर तक गिर रहे थे। स्थानीय दुकानदार प्रताप पंवार ने बताया कि बारिश के कारण माल रोड पर जमा पानी की वजह से दुकानों में रखा सामान भी खराब हो गया। वहीं, इस मौके पर रोहतक हरियाणा से मसूरी घूमने आए पर्यटक जसविंदर व बलजिंदर ने बताया कि वे सुबह मसूरी पहुंचे थे। शाम को बारिश के कारण काफी दिक्कत हुई। पैदल चलना काफी मुश्किल हो गया। बारिश होने से पर्यटक स्थलों के साथ ही माल रोड पर भी बहुत कम पर्यटक नजर आए अधिकांश पर्यटक होटलों की ओर लौट गए।