बारिश से एनएच पर आया मलबा

अल्मोड़ा। नगर में मौसम में बदलाव जारी है। पिछले कुछ दिनों से तेज धूप और बारिश का दौर जारी है। अल्मोड़ा जिले में बुधवार सुबह से धूप खिली रही। दोपहर से मौसम में बदलाव हुआ और तेज बारिश का दौर शुरू हुआ जो शाम तक जारी रहा। वहीं अल्मोड़ा नैनीताल नेशनल हाईवे पर क्वारब पुल के पास भारी बारिश से मलबा आ गया। बरसात होने से हाईवे पर आवाजाही खतरनाक हो गई है।मलबा आने से जाम की स्थिति बन गई। सड़क खुलवाने को मौके पर जेसीबी मशीन पंहुची। जिसके बाद मलवा हटाया गया। बताया जा रहा है कि स्थिति नियंत्रण में आने के पश्चात् गड़ियों का आवागमन सुचारू हो पाया।