अल्मोड़ा। बुधवार रात हुई तेज बारिश से दूरस्थ असेटी ग्वालि गैर गधेरा उफान पर आ गया। तेज बहाव के कारण तटबंध ध्वस्त होने से ग्वारी गांव के एक दर्जन परिवारों के घरों को खतरा पैदा हो गया है। गधेरे के ऊफान पर आने से गांव की पेजयल और सिंचाई लाइनें धवस्त हो गईं तथा खेत भी रौखड़ में बदल गए। बारिश से चौखुटिया-खीडा-माईथान मोटर मार्ग असेटी के पास अनेक स्थानों पर क्षतिग्रस्त होने से बंद हो गया है। नुकसान की जानकारी तहसील प्रशासन को ग्रामीणों द्वारा दे दी गई है। लोक निर्माण विभाग द्वारा जेबीसी लगाकर सडक़ को खोलने का प्रयास किया जा रहा है। बुधवार रात करीब 10 बजे मूसलाधार बारिश से ग्वालिगैर गधेरा उफान में आ गया। इससे डरे ग्रामीण रातभर सो नहीं पाये। ऊफनाते तेज गधेरे ने ग्वारी गांव में रहने वाले 12 परिवारों के घरों की सुरक्षा के लिए मनरेगा से बनाए तटबंध को तोड़ दिया। ग्रामीणों ने कहा कि तटबंध नहीं होता तो पूरा गांव बह सकता था। गधेरे से सिंचाई योजना के 25 पाइप भी बह गये हैं। वहीं ग्वारी गांव सहित असेटी, बगड़ी ग्राम पंचायतों की पेयजल लाइन भी ध्वस्त हो गई है। भीचिलम गांव की सिंचाई योजना भी ध्वस्त हो गई है। गधेरे से चौखुटिया-खीड़ा मोटर मार्ग अनेक स्थानों पर ध्यस्त हो गया है। लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी मशीन भेजकर मार्ग खुलवाने का काम शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने नुकसान का आकलन कर उचित मुआवजे की मांग की है। प्रभावित ग्रामीणों में नरेंद्र सिंह, मदन सिंह, रूप सिंह कमला देवी ,बसंती देवी, हरूली देवी, हरि सिंह आदि शामिल है।