बारिश में भी धरने में डटे रहे आंदोलनकारी

पिथौरागढ़(आरएनएस)। धारी-क्वारबन-बेलतड़ी सड़क निर्माण को ग्रामीण बारिश में डटे हुए हैं। गुरुवार को बारिश के बीच भी ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन कर सरकारी तंत्र के खिलाफ अपना आक्रोश जताया। उन्होंने कहा कि जब तक प्रशासन धारी से क्वारबन चार किमी सड़क में डामरीकरण और क्वारबन-बेलतड़ी के बीच पुल का निर्माण कार्य शुरू नहीं करती वे आंदोलन में डटे रहेंगे। धारी-क्वारबन-बेलतड़ी सड़क में चौथे दिन फकीर सिंह, भुवन भट्ट, दीपक भट्ट, राधा देवी, आनंदी देवी धरने में बैठे। इस दौरान उन्होंने कहा कि चार क्वारबन सड़क कटिंग हुए 18वर्ष से अधिक समय हो चुका है, लेकिन अब तक सड़क में डामरीकरण न होना दुर्भाग्यपूर्ण है। कहा कि बारिश के दौरान कच्ची सड़क नाले में तब्दील हो जाती है। इससे लोगों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। कहा कि पानी के साथ ही मिट्टी लोगों के घरों में घुस जाती है। संयोजक दयाकिशन भट्ट ने कहा कि बीते शाम विभागीय अधिकारी आंदोलनकारियों को मनाने धरना स्थल पहुंचे और आगामी एक अक्तूबर तक सड़क का कार्य पूरा करने का आश्वासन देकर चले गए। उन्होंने कहा कि इस तरह के आश्वासन उन्हें सालों से मिल रहे हैं। इस बार वह किसी बहकावे में नहीं आएंगे। यहां बीडीसी सदस्य अशोक भट्ट, प्रधान कुंदन सिंह, प्रधान क्वारबन योगेश सिंह, राधिका देवी, फकीर सिंह, हरीश सिंह आदि मौजूद रहे।