बारिश के कारण जल संस्थान के पंप हाउस के कमरे में आई दरारें

हरिद्वार। उपनगरी ज्वालापुर के सुभाष नगर स्थित उत्तराखंड जल संस्थान के पंप हाउस के एक कमरे की दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण एक तरफ से एक दीवार एक फुट बाहर खिसक गई है। वहीं पंप हाउस के कमरे में बोरिंग वाला स्थान चार से पांच फुट नीचे धंस गया है। पंप हाउस का कमरा जर्जर हालत में है और किसी भी समय गिरा सकता हैं। बारिश के कारण सुभाष नगर के पंप हाउस के कमरे में दीवार क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिलने पर जल संस्थान के ईई मदन सेन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिए। फिलहाल क्षतिग्रस्त हुए कमरे को खाली करा दिया गया है। दूसरे पंप से क्षेत्र में करीब 2700 परिवारों को पानी की सप्लाई जारी है। जल संस्थान के जेई राव परवेज आलम ने बताया की बारिश के कारण कमरे की दो दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है। कमरे को खाली कराया गया है। परिसर में दूसरे स्थान पर पंप रख कर चलाने की व्यवस्था की गई है। कमरे की जमीन धंस गई है। बारिश रुकने और मौसम खुलने के बाद कमरे का पुनर्निर्माण कराया जाएगा।