रुड़की(आरएनएस)। बैंक शाखा प्रबंधक और चार साथियों के मिलकर ग्राहकों के लाखों रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रविवार को शाखा प्रबंधक समेत पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उप निरीक्षक बलवंत सिंह को मामले की जांच सौंप गई है।गंगनहर कोतवाली को रोशन सिंह निवासी गडेरिया पुरवा गोमती नगर लखनऊ ने तहरीर देकर बताया कि एक प्राइवेट बैंक की शाखा न्यू कोर्ट रोड रामनगर, रुड़की में भी है। जहां पर शाखा प्रबंधक नरदेश्वर सिंह ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर ग्राहकों के 100 से अधिक लोन पास कराए। इसके बाद शाखा प्रबंधक ने अपने साथियों के साथ मिलकर ग्राहकों को केवाईसी जमा करने के लिए प्रेरित किया और बैंक से छिपाकर कागजातों में हेराफेरी की। ग्राहकों के डेबिट कार्ड और एटीएम कार्ड के भी गलत इस्तेमाल किए गए। आरोप है कि ग्राहकों के करीब 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई है। मामले में बैंक की ओर से अंदरूनी जांच भी जारी है।