रुद्रप्रयाग। जखोली ब्लॉक के पूर्वी बांगर क्षेत्र में 18 दिनों से बंद पड़ी ग्रामीण सड़कों को न खोले जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध-प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आधे घंटे का सांकेतिक धरना देकर प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि शीघ्र सड़कें नहीं खोली गईं तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। विरोध के बाद प्रशासन हरकत में आया और मौके पर जेसीबी और पोकलैंड मशीन भेजने के निर्देश जारी किए। सोमवार को प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र की बधाणीताल-छेनागाड़, भुनाल, मथ्या, डांगी सहित कई मोटर मार्ग 18 दिनों से मलबे के चलते बंद पड़े हैं। इससे गांवों का संपर्क कट गया है और खाद्यान्न संकट जैसे हालात बन गए हैं। स्थानीय लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार मांग की लेकिन सड़क नहीं खोली गई। इससे नाराज लोगों ने सोमवार को प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी दिखाई। ज्येष्ठ प्रमुख नवीन सेमवाल के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि बार-बार सूचना देने के बावजूद भी सड़क खोलने को लेकर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई। ज्ञापन देने वालों में खोड के प्रधान सज्जन भंडारी, डांगी के प्रधान सौरभ भट्ट, मथ्या के सज्जन नेगी, बक्सीर की प्रधान गीता देवी, भुनाल के प्रतिनिधि मुकेश, उछोला के प्रधान चंडी प्रसाद और क्षेत्र पंचायत सदस्य धनवीर मौर्य आदि शामिल थे।
