अल्मोड़ा। उत्तराखंड पंचायत चुनाव के नतीजों में इस बार युवाओं ने राजनीति में दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है। अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बमनस्वाल में इतिहास रचते हुए 21 वर्षीय गौरव राम ने ग्राम प्रधान पद पर जीत हासिल की है। गौरव अब तक के सबसे कम उम्र के प्रधान बने हैं, जिससे क्षेत्र के युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बमनस्वाल में ग्राम प्रधान पद के लिए कुल तीन प्रत्याशी मैदान में थे। गौरव राम को 181 मत प्राप्त हुए और उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 89 वोटों से हराया। वर्तमान में गौरव एसएसजे विश्वविद्यालय अल्मोड़ा से स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे हैं। ग्राम पंचायत के इतिहास में यह पहला अवसर है जब इतनी कम उम्र का युवक प्रधान पद पर आसीन हुआ है। चुनाव जीतने के बाद गौरव राम ने कहा कि उनका उद्देश्य पारदर्शिता के साथ गांव का समग्र विकास करना है। उन्होंने बमनस्वाल को एक स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित करने की योजना साझा की। गौरव का फोकस डिजिटलाइजेशन, आधुनिक सुविधाओं के विस्तार और युवा सहभागिता को बढ़ावा देने पर रहेगा।
