बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए किया हंगामा

हरिद्वार। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जगजीतपुर में फुटबॉल ग्राउंड के पास एक घर में धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। मकान मालिक का कहना था कि रविवार को साप्ताहिक प्रार्थना की जा रही है। पुलिस ने हंगामा शांत कराया। तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, जगजीतपुर में फुटबॉल ग्राउंड के पास एक घर में धर्मांतरण की सूचना पर बजरंग दल कार्यकर्ता इकट्ठा हो गए। उन्होंने पुलिस को सूचना देकर आरोप लगाया कि घर में आस पास के लोगों को लालच देकर धर्मांतरण किया जा रहा है। शिकायत पर कनखल थाने से उपनिरीक्षक अभिनव शर्मा मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पूछताछ में मकान मालिक ने बताया कि हर रविवार को उनके घर में प्रार्थना होती है। धर्मांतरण जैसी कोई बात नहीं है। पुलिस ने प्रार्थना में मौजूद लोगों से भी इस बारे में पूछताछ की। लेकिन धर्मांतरण के आरोपों की पुष्टि नहीं हो सकी। इस मामले में बजरंग दल कार्यकर्ता राहुल कुमार ने पुलिस को तहरीर दी है। उपनिरीक्षक अभिनव शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।