काशीपुर(आरएनएस)। स्टेडियम के बहुउद्देशीय भवन की सफाई के लिए खेल निदेशालय से दो लाख रुपये की लागत की मशीन पहुंची है। शीघ्र ही भवन की छत की सफाई हो सकेगी। बुधवार को स्टेडियम में खेल विभाग देहरादून से मानव संचालित सफाई करने वाली मशीन पहुंची है। इस मशीन की मदद से बहुउद्दशीय भवन के अंतरिक छत की सफाई होगी। साथ ही इससे ऊंचाई पर लगे जालों और गंदगी को आसानी से साफ किया जा सकेगा। बता दें कि 2019 में बहुउद्देशीय भवन बनकर तैयार हो गया था। विभिन्न प्रक्रिया पूरी होने के बाद विभाग को कार्यदायी संस्था ने हस्तांरित कर दिया था, लेकिन विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते आजतक इस भवन की सफाई तक नहीं की जा सकी थी। कई सालों से भवन की छत जालों से पट चुक है। कई बार अधिकारियों के निरीक्षण करने के बाद भी सफाई नहीं की जा सकी थी।